मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले जीन पाल डुमिनी ने आज अपनी टीम की 15 से हार के बाद मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की तारीफ की।
डुमिनी ने कहा बल्लेबाजी में हमारी शुरुआत अच्छी रही थी लेकिन बीच में हम लय खो बैठे। हम बाउंड्री नहीं लगा पाये। मैं मुंबई के गेंदबाजों को श्रेय देता हूं जिन्होंने बीच के ओवरों और आखिर में काफी अच्छी गेंदबाजी की।
मुंबई की टीम ने 173 रन बनये लेकिन इसके जवाब दिल्ली चार विकेट पर 158 रन ही बना पाया। डुमिनी ने कहा, हमने उन्हें 173 रन पर रोककर बहुत अच्छा काम किया। एक समय लग रहा था कि वे 200 से अधिक स्कोर बना लेंगे लेकिन हमें पता था कि यदि हम विकेट लेते रहे तो उन्हें रोका जा सकता है। (भाषा)