बाएँ हाथ के स्पिनर मुरली कार्तिक एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की एक पारी में छह विकेट लेने वाले पाँचवें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।
कार्तिक ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सातवें और अंतिम एक दिवसीय मैच में 27 रन देकर छह विकेट लिए, जो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक नया रिकॉर्ड है।
वैसे यह छठा अवसर है, जबकि किसी भारतीय ने यह करिश्मा दिखाया। आशीष नेहरा दो बार एक पारी में छह विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड इससे पहले केन मैकाले के नाम पर था, जिन्होंने नॉटिंघम में 1983 में 39 रन देकर छह विकेट लिए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कार्तिक से पहले भारत की तरफ से अजीत आगरकर ने मेलबोर्न में 2004 में 42 रन देकर छह विकेट लिए थे।
भारत की तरफ से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम पर है, जिन्होंने कोलकाता में 1993 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 14 रन देकर छह विकेट लिए थे। आशीष नेहरा ने विश्वकप 2003 में डरबन में इंग्लैंड के खिलाफ 23 रन देकर छह विकेट चटकाए थे और अब कार्तिक इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं।
उनके बाद आगरकर और श्रीसंथ का नंबर आता है। श्रीसंथ ने इंग्लैंड के खिलाफ 2006 में इंदौर में 55 रन देकर छह विकेट लिए, जबकि नेहरा ने 2005 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में 59 रन के एवज में छह विकेट लेकर यह कारनामा दोहराया था।
वैसे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में यह 45वाँ अवसर है, जबकि किसी गेंदबाज ने एक पारी में छह विकेट लिए। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड चमिंडा वास के नाम पर है, जिन्होंने 2001 में जिम्बॉब्वे के खिलाफ कोलंबो में 19 रन देकर आठ विकेट लिए थे।
कार्तिक का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की सूची में 29वें स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वैसे यह पाँचवाँ अवसर है, जबकि किसी भारतीय गेंदबाज ने पारी में पाँच या इससे अधिक विकेट लिए।
कार्तिक और आगरकर के अलावा रवि शास्त्री, सचिन तेंडुलकर और कपिल देव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक पारी में पाँच विकेट ले चुके हैं।
रेलवे के 31 वर्षीय गेंदबाज कार्तिक का इससे पहले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 36 रन देकर तीन विकेट था, जो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ नवंबर 2002 में जोधपुर में किया था।