मुरलीधरन सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुने गए

शुक्रवार, 19 अक्टूबर 2007 (11:42 IST)
श्रीलंका के स्टार स्पिनर मुथैया मुरलीधरन को एक समारोह में गुरुवार को यहाँ वर्ष 2006-07 के लिए सिएट का साल का सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर चुना गया, जबकि भारत के अनुभवी लेग स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया गया।

साल के सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज का पुरस्कार भी हासिल करने वाले मुरलीधरन को कुल 12500 डॉलर की राशि दी गई जबकि सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनने पर श्रीलंका के कप्तान महेला जयवर्धने को पाँच हजार डॉलर दिए गए।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1947-48 में शुरू हुए टेस्ट मुकाबलों की हीरक जयंती के अवसर पर शुरू किए गए नए वर्ग में पुरस्कार जीतने के लिए कुंबले और पोंटिंग को 5-5 हजार डॉलर की राशि दी गई।

वेस्टइंडीज में अप्रैल में लगातार तीसरी बार विश्वकप जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम को साल की सर्वश्रेष्ठ टीम के पुरस्कार से नवाजा गया। ऑस्ट्रेलियाई टीम को 10000 डॉलर की राशि दी गई। टीम ने लगातार छठी और कुल आठवीं बार यह खिताब जीता है।

दक्षिण मुंबई के पुलिस जिमखाना में आयोजित समारोह में महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में ट्वेंटी-20 विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीम के प्रत्येक सदस्य को पुरस्कार के प्रमोटर आरपीजी ग्रुप ने 15-15 लाख रुपए दिए।

इस अवसर पर सिएट अंडर 19 और ट्वेंटी-20 रेटिंग की शुरुआत करने की घोषणा भी की गई। आरपीजी ग्रुप के अध्यक्ष हर्ष गोयनका ने कहा वर्तमान साल में दो क्रिकेट विश्वकप हुए। छोटों शहरों के युवाओं ने जहाँ भारत को ट्वेंटी-20 विश्व चैम्पियन का ताज दिलाया वहीं ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर 50 ओवरों के मैचों में अपना वर्चस्व स्थापित किया।

वेबदुनिया पर पढ़ें