मेरा करियर अभी खत्म नहीं हुआ-यूनिस

शनिवार, 3 अप्रैल 2010 (17:00 IST)
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान पर भले ही अनिश्चितकालीन प्रतिबंध लगा हो लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि उनका करियर अभी खत्म नहीं हुआ है और वह अच्छे प्रदर्शन के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहना चाहते हैं।

पाक के इस सीनियर बल्लेबाज ने कहा कि वह उस समय संन्यास लेंगे जब वह अपने खेल के शीर्ष पर होंगे।

यूनिस ने कहा कि जब तक अल्लाह चाहता है मैं पाकिस्तान के लिए खेलता रहूँगा। इस पूर्व कप्तान का मानना है वेस्टइंडीज में आगामी टी-20 विश्व कप में उनकी टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी।

उन्होंने कहा कि अगर आप पिछले साल विश्व कप जीतने वाली टीम और मौजूदा टीम पर नजर डालो तो देखोगे कि सिर्फ कुछ खिलाड़ी ही टीम में नहीं है। अधिकतर खिलाड़ी पहले वाले हैं इसलिए हमारे पास खिताब बचाने का अच्छा मौका है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें