विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज पूर्व लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने भारत दौरे के लिए चुने गए ब्राइस मैकगेन को टीम का सर्वश्रेष्ठ स्पिनर बताया है।
वार्न के हवाले से 'डेली टेलीग्राफ' ने कहा कि मैकगेन इस समय टीम के सबसे बेहतरीन स्पिनर हैं। उन्होंने अपनी रफ्तार कम की है और गेंदों को खूबसूरती से स्पिन करा रहे हैं। मैकगेन की उम्र उनके प्रदर्शन में आड़े नहीं आनी चाहिए क्योंकि उन्होंने अधिकांश क्लब क्रिकेट खेला है।
उल्लेखनीय है कि भारत के खिलाफ अक्टूबर से शुरू हो रही चार मैचों की टेस्ट सिरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 36 वर्षीय लेग स्पिनर मैकगेन और ऑफ स्पिनर जैसन क्रेजा को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।
पिछले सत्र में पुरा कप में सर्वाधिक विकेट लेने के बावजूद मैकगेन को वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम में जगह नहीं दी गई थी। स्टुअर्ट मैकगिल के दौरे के बीच में ही अचानक संन्यास लेने के बाद ब्यू सेसन को टीम में शामिल किया गया था।
वार्न ने एक महीने पहले मैकगेन को भारत दौरे के लिए कुछ टिप्स दी थी जो पिछले सप्ताह बेंगलुरु में भारत-ए के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया-ए की ओर से खेलते हुए उनके काम आई थी। मैकगेन एक बार फिर वॉर्न से मिलकर उनके अनुभवों से लाभ उठाना चाहते हैं1
उधर मैकगिल ने कहा कि मैकगेन भारत दौरे के लिए सबसे उपयुक्त उम्मीदवार थे। उन्होंने सिडनी मार्निंग हेराल्ड से कहा कि मैकगेन को टीम में शामिल किए जाने से मैं खुश हूँ। यह उनका दूसरा दौरा होना चाहिए था। लेकिन दुर्भाग्यवश उन्हें करेबियाई दौरे के लिए टीम में जगह नहीं मिली।