मैदान पर उतरे अर्जुन तेंडुलकर

शुक्रवार, 22 जनवरी 2010 (18:50 IST)
PTI
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर के पुत्र अर्जुन तेंडुलकर ने भी क्रिकेट का मैदान संभाल लिया है लेकिन अंडर-13 के इंटर क्लब मैच में उसकी शुरुआत निराशाजनक ढंग से हुई और वह 3 गेंदों पर केवल एक रन ही बना पाया। यही नहीं अर्जुन की 'मिडिल क्लास इनकम' टीम भी अपना मैच हार गई। हाँ, इतना जरूर रहा कि अर्जुन का उत्साह बढ़ाने के लिए माँ डॉक्टअंजलि तेंडुलकर पूरे वक्त मैदान से बाहर बैठी रहीं।

यहाँ खेले जा रहे अंडर-13 के इंटर क्लब मैदान पर अर्जुन तेंडुलकर की बल्लेबाजी देखने के लिए बड़ी संख्या में क्रिकेटप्रेमी मौजूद थे। इसका एक कारण यह भी था कि उन्हें लग रहा था कि सचिन तेंडुलकर के बचपन को वे मैदान पर देख रहे हैं क्योंकि वही शक्ल-सूरत और वही दाँतों से नाखुन चबाने वाला बच्चा क्रिकेट खेल रहा था।

बुधवार को अर्जुन ने तीन गेंदों का सामना किया और केवल एक रन पर वह आउट हो गया। अर्जुन की 'मिडिल क्लास इनकम' टीम 20 ओवर में 103 रन बनाने के बाद भी महाराष्ट्र की टीम से अपना मैच हार गई। मैदान पर सब कुछ क्रिकेट की तरह ही हुआ और दर्शकदीर्घा में सुरक्षाकर्मियों से घिरी अंजलि तेंडुलकर अपने बेटे का उत्साह उस वक्त भी बढ़ाती रही, जब वह गेंदबाजी कर रहा था।

मैच खत्म हुआ। अर्जुन अपनी टीम की हार से बहुत निराश था और थके हुए कदमों से बाहर आया। भीड़ और प्रशंसक सचिन के बेटे को घेरते उससे पहले ही वह निजी सुरक्षाकर्मियों से घिर गया। तेजी के साथ एक कार आई और माँ ने अर्जुन को कार में खींच लिया। देखते ही देखते कार हवा से बातें करती हुई फुर्र हो गई।

अर्जुन और सचिन के जाने के बाद इस मैच को देख रहे क्रिकेटप्रेमी अर्जुन को लेकर बातों में खो गए। हरेक की जुबाँ पर यही बात थी कि अर्जुन में वे सचिन की प्रतिकृति देख रहे थे। वही चाल-ढाल, वही चेहरा, वही बल्ले को पकड़ने का अंदाज और वैसी ही हरकतें जैसी कि सचिन बचपन में‍ किया करते थे। (वेबदुनियन्यूज)

वेबदुनिया पर पढ़ें