इंडियन क्रिकेट लीग ने ललित मोदी की हालिया टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। मोदी ने कहा था आईसीएल जैसे समानांतर ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के लिए कोई जगह नहीं है।
आईसीएल के मैच रैफरी इरापल्ली प्रसन्ना ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग के आयुक्त का बयान असुरक्षा और हताशा के बाद आया है। भारत के महान स्पिन गेंदबाज और मैच रैफरी प्रसन्ना ने कहा ललित मोदी हताशा के कारण ऐसी बातें कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि वे हमसे डर गए हैं।
उन्होंने कहा ऐसा लगता है कि 75 वर्षीय पुरानी संस्था बीसीसीआई अभी पैदा हुई आईसीएल से डर और असुरक्षा महसूस कर रही है। आईसीएल के कार्यकारी बोर्ड के सदस्य और पूर्व भारतीय विकेटकीपर किरण मोरे ने भी कल मोदी की टिप्पणी पर गुस्सा व्यक्त किया था। मोरे ने कहा वे जानते हैं कि क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए आईसीएल अच्छा काम कर रही है, इसलिए वे इस तरह की हताशा दिखा रहे हैं।