इंडियन प्रीमियर लीग के अध्यक्ष ललित मोदी ने श्रीलंका क्रिकेट के अध्यक्ष अर्जुन रणतुंगा पर आईपीएल पर लगातार बयानबाजी के लिए निशाना साधते हुए कहा कि उनकी टिप्पणी अनावश्यक है।
मोदी ने जोर देते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड के श्रीलंका बोर्ड और खिलाड़ियों से काफी अच्छे संबंध हैं। रणतुंगा ने अगले साल श्रीलंका टीम के इंग्लैंड दौरे के रद्द होने से बोर्ड को हुए 30 लाख डॉलर के नुकसान का जिम्मेदार आईपीएल को ठहराया था।
उन्होंने कहा था कि राष्ट्रीय बोर्ड को इस लुभावने ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट से कोई वित्तीय फायदा नहीं हो रहा है, इसलिए यह अनुचित है। मोदी ने कहा रणतुंगा का आईपीएल पर लगातार बयानबाजी करना अनावश्यक है।