यूएई का लक्ष्य विश्व कप में प्रवेश पाना

मंगलवार, 8 अप्रैल 2008 (18:11 IST)
संयुक्त अरब अमीरात ने 2009 के आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर पर अपनी निगाह जमा रखी है और उसका लक्ष्य विश्वकप में प्रवेश पाना है।

हालाँकि अमीरात की टीम आईसीसी इंटरनेशनल कप में बुरी तरह हार गई, लेकिन टीम के कप्तान सकीब अली का कहना है कि इस टूर्नामेंट के अनुभव का लाभ उनकी टीम 2009 के विश्व कप क्वालीफायर में उठाएगी।

अली ने कहा कि आईसीसी इंटरनेशनल टूर्नामेंट हमारे लिए बुरा अनुभव रहा, लेकिन इससे हमें क्रिकेट खेलने वाले देशों के खिलाफ हमारी क्षमता का भी पता चला।

उन्होंने कहा कि हमें पता चला कि हम कहाँ हैं और टीम में क्या सुधार की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य लक्ष्य आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर में शीर्ष चार में स्थान बनाना है।

वेबदुनिया पर पढ़ें