यूनिस के खिलाफ थे कुछ पाक क्रिकेटर

मंगलवार, 20 अक्टूबर 2009 (12:34 IST)
यूनिस खान का इस्तीफा नामंजूर करके उन्हें 2011 विश्व कपतक कप्तान बनाए रखने के पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के फैसले से कुछ खिलाड़ी खफा हैं, जिन्होंने यूनिस को दोबारा कप्तान बनाए जाने पर बगावत की धमकी दी थी।

एक सूत्र ने बताया कि कुछ समय के लिए विवाद थम गया है, लेकिन चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद जो कुछ हुआ, उसके मद्देनजर यूनिस और उनकी शिकायत करने वाले खिलाड़ियों के बीच खाई पाटने में समय लगेगा।

सूत्र के अनुसार सरकार से हरी झंडी मिलने पर पीसीबी अध्यक्ष एजाज बट ने यूनिस का पक्ष लेकर उन खिलाड़ियों के खिलाफ जाने का फैसला किया।

सूत्र ने कहा कि एक बेहद प्रभावी सरकारी अधिकारी ने दो दिन पहले यूनिस से बात करके कहा था कि बोर्ड के मुख्य संरक्षक और राष्ट्रपति आसिफ जरदारी को उनका इस्तीफा नामंजूर है। इसी व्यक्ति ने बट से बात की थी। सूत्र ने बताया कि टीम के दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद से शाहिद अफरीदी की अगुवाई में कुछ खिलाड़ियों ने बट से कहा कि वे यूनिस को कप्तान के रूप में नहीं चाहते क्योंकि उनके रवैये से उन्हें समस्या है।

वेबदुनिया पर पढ़ें