पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कप्तान यूनिस खान का इस्तीफा खारिज करते हुए उन्हें 2011 विश्व कप तक टीम की कमान सौंप दी, जिससे मैच फिक्सिंग के आरोपों के बाद उनकी कप्तानी को लेकर चल रही अनिश्चितता भी समाप्त हो गई।
पीसीबी अध्यक्ष एजाज बट ने संवाददाताओं से कहा कि बोर्ड ने यूनिस का इस्तीफा नामंजूर कर दिया है और वह अगले विश्व कप तक कप्तान बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे उसे कप्तानी से हटाने का कोई कारण नजर नहीं आता। उन्होंने टीम के साथ बेहतरीन काम किया है और जब तक वह फिट और फॉर्म में रहते हैं और चयनकर्ता उन्हें चुनते रहते हैं तो वह अगले विश्व कप तक हमारे कप्तान बने रहेंगे।
इस घोषणा ने यूनिस के विरोधियों की उम्मीद तोड़ दी है, जिन्होंने उनके खिलाफ अभियान चलाया हुआ था और दावा किया था कि यूनिस को अगर टीम का कप्तान बरकरार रखा जाता है तो कुछ सीनियर खिलाड़ी बगावत कर सकते हैं। बट ने कहा कि बोर्ड ने शाहिद अफरीदी को भी अगले साले वेस्टइंडीज में होने वाले ट्वेंटी-20 विश्व कप तक टी20 टीम का कप्तान बरकरार रखा है।
नेशनल असेंबली की खेलों की स्थायी समिति और इसके प्रमुख जमशेद दस्ती की पूछताछ से नाराज होकर यूनिस ने इस्तीफा दे दिया था। दस्ती ने आरोप लगाया था कि हाल में दक्षिण अफ्रीका में चैम्पियन्स ट्रॉफी के दौरान ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम जानबूझकर हारी। बट ने हालाँकि यूनिस का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया और गुरुवार को लाहौर में मुलाकात के दौरान उन्हें मनाने की कोशिश की।
पीसीबी प्रमुख ने मुख्य चयनकर्ता इकबाल कासिम, कोच इंतिखाब आलम, टीम मैनेजर यावर सईद, सहायक मैनेजर शफकत राणा और उप कप्तान शाहिद अफरीदी से भी मुलाकात की। बट ने कहा कि पीसीबी ने इस साल जनवरी में जब यूनिस को कप्तान बनाया था तो बोर्ड ने उनके कार्यकाल पर कोई चर्चा नहीं की थी।
उन्होंने कहा लेकिन बेशक अब वह किसी और अन्य कप्तान की तरह सुरक्षा चाहता है, इसलिए वह अगले विश्व कप तक हमारा कप्तान बने रहेंगे। यूनिस ने अच्छा काम किया है और यह सही है।
मैच फिक्सिंग के आरोपों के बीच यूनिस के इस्तीफे का बचाव करते हुए बट ने कहा था कि यह सीनियर खिलाड़ी की स्वभाविक प्रतिक्रिया थी। बट ने कहा कि इतनी सारी चीजें होने के बाद उन्होंने प्रतिक्रिया दी और अगर मैं उनकी जगह होता तो मैं भी ऐसा ही करता।