सीनियर बल्लेबाज यूनिस खान ने प्रतिस्पर्धा के स्तर में इजाफा करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से घरेलू टूर्नामेंटों में जीवंत पिच तैयार करने का आग्रह किया है।
पचास टेस्ट खेलने वाले यूनिस खान ने कहा कि पीसीबी को यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि पिचों से गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों को बराबरी का मौका मिले और यह एकतरफा नहीं हों।
देश के शीर्ष घरेलू टूर्नामेंट कायदे आजम ट्राफी में हबीब बैंक की कप्तानी करने वाले यूनिस ने कहा कि पीसीबी को घरेलू क्रिकेट में भाग लेने वाली टीमों को बेहतर सुविधाएँ मुहैया करानी चाहिए।
यूनिस ने कहा कि अच्छी बात यह है कि खराब सुविधाओं और पिचों के बावजूद इस सत्र में घरेलू क्रिकेट का स्तर अच्छा रहा। यूनिस की टीम हबीब बैंक पहले दौर के मैच में मात्र 80 रन पर सिमट गई थी, जो उनके मुताबिक खराब पिच थी।
मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने जोर देकर कहा कि देश के जिन क्रिकेट मैदानों पर घरेलू मैच कराए जाते हैं वहाँ मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव है।