बंबई उच्च न्यायालय ने पाकिस्तान के सीनियर बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ की उस याचिका पर सुनवाई टाल दी है, जिसमें उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में उनके खेलने पर लगी रोक हटाने की अपील की है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के वकील तफाज्जुल रिजवी ने कहा कि बंबई उच्च न्यायालय की एकल पीठ ने मंगलवार को कुछ दलीलें सुनने के बाद सुनवाई नौ सितंबर तक स्थगित कर दी।
यूसुफ ने पहले आईसीएल के साथ अनुबंध किया था, लेकिन पीसीबी के दबाव के चलते वह आईपीएल से जुड़ गए। आईसीएल के खिलाफ इस लड़ाई में पीसीबी उनका साथ दे रहा है।