रमीज ने पीसीबी के फैसले की सराहना की

मंगलवार, 20 अक्टूबर 2009 (01:37 IST)
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने यूनिस खान का इस्तीफा नामंजूर करने और उन्हें 2011 विश्व कप तक पाक टीम का कप्तान बरकरार रखने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तारीफ की।

रमीज ने कहा मुझे लगता है कि पीसीबी अध्यक्ष एजाज बट ने इस बारे में काफी विचार किया और बिलकुल उचित और मजबूत फैसला किया जो पाकिस्तान क्रिकेट के लिए अच्छा है। क्रिकेटर से कमेंटेटर बने रमीज ने कहा कि पीसीबी के इस फैसले से टीम सुधार की राह पर और आगे बढ़ेगी।

उन्होंने कहा मैं खुश हूँ कि यह फैसला किया गया और हमारी क्रिकेट से अनिश्चितता का दौर खत्म हो गया जो यूनिस खान के इस्तीफे के साथ शुरू हुआ था।

वेबदुनिया पर पढ़ें