राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने टीम को बधाई दी

गुरुवार, 19 मार्च 2015 (18:54 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम के आज विश्व कप में बांग्लादेश को हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश करने पर बधाई दी।
 
राष्ट्रपति ने ट्वीट करके कहा, ‘टीम इंडिया बधाई । दोनो टीमों की खेल भावना प्रशंसनीय।’ प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘शानदार खेल, शानदार प्रदर्शन, टीम इंडिया को एक बार फिर बधाई।’
 
मेलबर्न में आज क्वार्टर फाइनल में टीम इंडिया के बांग्लादेश की टीम को 109 रन से हराने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री का ट्वीट आ गया था।
 
खेल मंत्री सोनोवाल ने टीम इंडिया के अलावा 'मैन ऑफ द मैच' रोहित शर्मा को भी बधाई दी। बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर और अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष प्रफुल पटेल ने भी टीम की सफलता पर बधाई दी है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें