रिकी पोंटिंग का संन्यास, स्तब्ध रह गए थे क्लॉर्क...

शनिवार, 1 दिसंबर 2012 (09:08 IST)
FILE
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लॉर्क ने कहा कि टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी रिकी पोंटिंग के संन्यास की घोषणा सुनते ही वह सुन्न पड़ गए थे।

क्लॉर्क ने कहा कि टीम के होटल में अन्य खिलाड़ियों और स्टाफ के साथ खड़े होकर जब पोंटिंग ने यह कहा कि पर्थ उनका आखिरी टेस्ट होगा तो मैं यह खबर सुनकर इतना हैरान था कि मेरा शरीर पूरी तरह से सुन्न पड़ गया था।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि रिकी टीम के वह खिलाड़ी हैं जिन्होंने मुझसे पहले अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में उनका योगदान और उपस्थिति हमेशा से रही है। अगले महीने श्रीलंका में रिकी के बगैर खेलने जाना हमारे लिए काफी अजीब अनुभव होगा।

FILE
एक अखबार में लिखे कॉलम में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने पर्थ टेस्ट के बाद क्रिकेट को अलविदा करने वाले पूर्व कप्तान पोंटिंग की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि पोंटिंग एक महान खिलाड़ी हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया का लंबे समय तक प्रतिनिधित्व किया।

क्लॉर्क ने कहा कि पोंटिंग टेस्ट में सचिन के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी ही नहीं बल्कि इससे कहीं आगे हैं।

उन्होंने इतना कुछ किया है जिसके बारे में दुनिया जानती ही नहीं है, जो समय उन्होंने अपने टीम के सदस्यों के साथ बिताया है, जो सलाह हमेशा उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों को दी और जब कई खिलाड़ी अपने कमजोर दौर से गुजर रहे थे तो उन्होंने जिस तरह से उन्हें संभाला वह काबिलेतारीफ है।

उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी पोंटिंग दशकों तक चले अपने क्रिकेट करियर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिरीज के तीसरे और अंतिम पर्थ टेस्ट के बाद विराम दे रहे हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें