मंगलवार को रिबॉक इंडिया ने एक समारोह में अपने ब्रांड एम्बेसेडर खिलाड़ियों महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, यूसुफ पठान, पीयूष चावला को विश्व कप जीतने पर सम्मानित किया। इन खिलाड़ियों को गोल्डन बैट भेंट किए गए।
WD
GS
इस सम्मान समारोह में रिबॉक इंडिया ने विश्व कप विजेता टीम के इन खिलाड़ियों को गोल्डन बैट देकर सम्मानित किया।
WD
GS
पीयूष चावला आईपीएल टीम के अपने पूर्व कप्तान युवराज सिंह से कुछ कह रहे हैं।