लादेन के शहर में नहीं होगा क्रिकेट मैच

गुरुवार, 19 मई 2011 (23:22 IST)
FILE
आतंकवादी संगठन अलकायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन को अमेरिकी फौज ने पाकिस्तान के जिस एबटाबाद शहर में मार गिराया था, वहां 29 मई को अफगानिस्तान के खिलाफ तय क्रिकेट मैच अब इस्लामाबाद स्थानांतरित कर दिया गया है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने यहां जारी एक बयान में कहा कि अफगान क्रिकेट टीम के पाकिस्तान दौरे में संशोधन किया गया है और एबटाबाद का एकदिवसीय मैच अब इस्लामाबाद स्थानांतरित कर दिया गया है। हालांकि इसका कोई कारण नहीं बताया गया है।

नए कार्यक्रम के तहत श्रृंखला का पहला मैच 25 मई को इस्लामाबाद में खेला जाएगा जबकि शेष दो मैच रावलपिंडी और फैसलाबाद में क्रमश 27 और 29 मई को होंगे। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें