वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) में शामिल होने की अटकलों को और हवा देते हुए कहा कि मैदान पर किसी भी वक्त उनकी वापसी हो सकती है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं।
विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले लारा ने 'द विज्डन क्रिकेटर' को दिए बयान में कहा मुझे लगता है कि मैं दोबारा क्रिकेट खेलूँगा। यदि मैं छः या आठ महीने खेल से दूर रहा तो मैं खेल को ही भूल जाऊँगा। यह मैं होने नहीं देना चाहता।
लारा के अनुसार वेस्टइंडीज में सुविधाओं का अभाव है। साथ ही रोजगार नहीं होने से भी नकारात्मक माहौल है। नतीजतन युवा खिलाड़ी आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। इसके विपरीत ऑस्ट्रेलिया में माहौल बिलकुल अलग है। वहाँ बुनियादी सुविधाएँ और रोजगार के कारण एक युवा क्रिकेटर पाँच-छः वर्ष में ही आगे निकल जाता है।
लारा के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और सेलेब्रिटी क्लब साइड लैश्ग्सि में वापसी से इंकार के कारण उनके पास अब काउंटी क्रिकेट अथवा जी समूह के आईसीएल में शामिल होने का विकल्प है।
गौरतलब है कि आईसीएल आगामी जुलाई-अगस्त से शुरू होगा और इसकी शुरुआत ट्वंटी-20 मैचों से होगी। पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर कपिलदेव, टोनी ग्रेग, डीन जोंस व किरण मोरे को आईसीएल में बोर्ड के सदस्य के रूप में लिया गया है।