वन-डे रैंकिंग में भारत बांग्लादेश से नीचे

सोमवार, 4 जून 2007 (12:14 IST)
विश्व कप में लचर प्रदर्शन के कारण भारतीय टीम रैंकिंग में अपने अभी तक के सबसे निचली पायदान नौंवे स्थान पर पहुँच गई है।

ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्‌स की मारूति सुजुकी क्रिकेट रेटिंग में भारतीय टीम को बांग्लादेश से नीचे रखा गया है।

भारत को विश्व कप के शुरुआती चरण में अपने पड़ोसी देशों बांग्लादेश और श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा। भारत केवल 10वें स्थान पर काबिज केन्या से उपर है।

बांग्लादेश ने क्रिकेट महाकुंभ के दूसरे दौर में जगह बनाई और शीर्ष रैंकिंग पर काबिज दक्षिण अफ्रीका को हराया। बांग्लादेश इस सूची में भारत से दो पायदान उपर सातवें स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका श्रीलंका और न्यूजीलैंड चारों सेमीफाइनल टीमें इसी क्रम में शीर्ष पर बनी हुई हैं।

ऑस्ट्रेलिया एक दिवसीय टीम की सूची में 98 अंक लेकर शीर्ष पर पर है और इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के 92 अंक हैं। विश्व कप फाइनल में स्थान बनाने वाली श्रीलंका की टीम तीसरे स्थान पर हैं और उसके 82 अंक हैं। कीवी 73 अंक से चौथे नंबर पर है।

इंग्लैंड 62 अंक से पाँचवें स्थान पर है। इसके बाद वेस्टइंडीज (59), बांग्लादेश (42), पाकिस्तान (40) और भारत (38) हैं। केन्या के 14 अंक हैं। जिम्बॉब्वे शीर्ष दस टीमों की सूची से बाहर हो गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें