वर्ल्ड कप के बाद सबसे बड़ा मैच- युवराज

शनिवार, 8 सितम्बर 2012 (18:05 IST)
FILE
कैंसर से उबरने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे युवराज सिंह ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्‍वेंटी मैच विश्व कप क्रिकेट फाइनल के बाद उनके करियर का सबसे बड़ा पल होगा।

युवराज ने ट्विटर पर कहा ‍कि विश्व कप फाइनल के बाद यह मेरे करियर का सबसे बड़ा दिन है। मैं लोगों के प्यार और सहयोग से अभिभूत हूं जिन्होंने मुझे शुभकामनाएं भेजी है। विशाखापत्तनम में होने वाले मैच से चंद घंटे पहले उन्होंने ट्विटर पर लिखा- मैं कुछ घंटे बाद अपनी पसंदीदा जर्सी पहनूंगा।

मेरी मां, दोस्तों और प्रशंसकों का शुक्रिया जिनके प्यार और साहस के बिना यह संभव नहीं हो पाता। कैंसर पीड़ितों को संदेश देते हुए युवराज ने कहा कि यदि युवी कैंसर से लड़ सकता है तो आप भी ऐसा कर सकते हैं। अपनी फील्ड में वापसी करें। कैंसर से उबरने वाले और कैंसर से जंग लड़ रहे सभी लोग आज जरूर कहें ‘यूवी कैन ’।

उन्होंने कहा कि कैंसर सोसायटी के लिए। मैदान पर मिलते हैं। मैं इस पल का पूरा मजा लेना चाहता हूं। उम्मीद है कि यूवी कैन के जरिए आज लोग काफी जागरूक होंगे। मैं आज यही संदेश देना चाहता हूं। उन्होंने अमेरिका में अपना उपचार करने वाले डॉक्टरों, बीसीसीआई और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी को भी धन्यवाद दिया।

युवराज ने कहा कि डॉक्टर इयान होर्न से लेकर मेरी वापसी में अहम भूमिका निभाने वाले हर शख्स का शुक्रिया। बीसीसीआई और एनसीए को भी धन्यवाद जिसने मुझे वापसी का मौका दिया। क्रिकेट जगत ने भी युवराज को शुभकामना दी।

तेज गेंदबाज जहीर खान ने ट्विटर पर लिखा कि साथ में यह बेहतरीन और लंबा सफर रहा। मैदान पर तुम्हे वापस पाकर रोमांचित हूं। इंग्लैंड के बल्लेबाज केविन पीटरसन ने कहा कि उन्हें गर्व है कि कैंसर को हराकर युवराज मैदान पर लौट रहा है।

उन्होंने लिखा कि मुझे तुम पर गर्व है। इस पल का पूरा मजा लो। अजिंक्य रहाणे ने लिखा कि आज ऐतिहासिक दिन है। मैदान पर आपको देखने को बेताब हूं। युवी पा आपको ढेर सारी शुभकामना। आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि कैंसर के खिलाफ नाबाद पारी के बाद युवराज सिंह राष्ट्रीय टीम की जर्सी पहनेंगे। भारत को तुम पर गर्व है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें