अपनी प्रतिबद्धता पर सवाल उठने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़कर इंडियन प्रीमियर लीग में खेलना एंड्रयू सायमंड्स के लिए लुभावना विकल्प हो सकता है, लेकिन उनके साथी शेन वाटसन ने उन्हें इस रास्ते पर जाकर अपनी प्रतिभा बर्बाद करने से बचने की सलाह दी है।
वाटसन ने कहा कि साल में सिर्फ दो महीने खेलकर 15 लाख डॉलर कमाने का मोह सायमंड्स को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ने के लिए लुभा सकता है, लेकिन यदि वह ऐसा करेगा तो इससे कोई फायदा नहीं होगा।
उन्होंने कहा एक खिलाड़ी के तौर पर उन्हें ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते देखकर बहुत अच्छा लगता है। वाटसन ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि वह आईपीएल के लिए ऐसा नहीं करेंगे। मैं नहीं चाहता कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट प्रेमी अब साइमंड्स को खेलते नहीं देख पाएँ। उन्होंने कहा कि वह अद्भुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और उन्हें खेलते देखने में आनंद आता है।
एक अनिवार्य टीम बैठक को छोड़कर मछली पकड़ने गए सायमंड्स को टीम से बाहर कर दिया गया है और आगामी भारत दौरे के लिए भी उनके चुने जाने की संभावना कम ही है।