वापसी के लिए तैयार हैं हेयर

गुरुवार, 22 मई 2008 (17:42 IST)
विवादास्पद ऑस्ट्रेलियाई अंपायर डेरल हेयर न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से होने वाले दूसरे टेस्ट में वापसी के लिए तैयार हैं।

ओवल में 2006 में गेंद से छेड़छाड़ करने पर पाकिस्तान पर जुर्माना लगाने के बाद पहली बार टेस्ट में अंपायरिंग के लिए उतरने वाले हेयर ने माना कि वे नर्वस हैं।

रेडियो 'इंसाइड ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट' को दिए साक्षात्कार में हेयर ने कहा मुझे लगता है कि फैसला करने की क्षमता अब भी बरकरार है। जो चीज बदली है, वह है भरोसे की कमी क्योंकि हाल में मैंने टेस्ट मैच में अंपायरिंग नहीं की है।

हेयर ने कहा कि अब संवाद करने की उनकी क्षमता बेहतर हुई है। मुझे लगता है कि मैंने कुछ चीजें सीखी हैं। आपको यह सुनश्चित करना होगा कि आप जो कहते हैं और जो चाहते हैं उसे दूसरे लोग समझ पाएँ।

वेबदुनिया पर पढ़ें