वार्न पर आपराधिक मुकदमा दर्ज होगा

रविवार, 15 मई 2011 (23:09 IST)
आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वार्न के अभद्र व्यवहार के लिए राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) ने उन पर आपराधिक मुकदमा दर्ज कराने का निर्णय किया।

आरसीए क्रिकेट अकदमी में आज कानूनी मामलों की समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। वार्न ने आरसीए सचिव संजय दीक्षित के साथ गत 11 मई को यहां सवाई मान सिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले गए मैच के बाद दुर्व्यवहार किया था।

हालांकि रायल्स मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीन मौरिस ने आरसीए सचिव को ईमेल भेज इस बात की जानकारी दी थी कि वार्न अनुशासनात्मक समिति के निर्णय के बाद दीक्षित से माफी मांगने के लिए तैयार हैं लेकिन इसके बावजूद आरसीए ने वार्न के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के तहत आपराधिक मुकदमा दर्ज करने का निर्णय किया है।

आरसीए की कानूनी मामलों की समिति के अध्यक्ष राजकुमार माथुर ने बताया कि समिति ने मौरिस के पत्र पर गौर किया है लेकिन इसमें विस्तृत जानकारी की अनुपस्थिति में इस पर संज्ञान लेने में असमर्थ है जिसके बाद वार्न के खिलाफ् उनके भारत छोड़ने से पहले मुकदमा दर्ज करने का निर्णय किया गया है। उन्होंने कहा कि वार्न ने सार्वजनिक रूप से दीक्षित की बेइज्जती की थी।

वहीं राजस्थान रायल्स ने भी वार्न के खिलाफ अनुशासनात्मक समिति में कार्रवाई की घोषणा की थी और कप्तान ने अपने अभद्र व्यवहार के लिए माफी मांगी थी।

मौरिस ने कहा कि डीन जोन्स के आरसीए और वार्न को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पिच फिक्सिंग संबंधी आरोपों को लेकर राजकुमार माथुर, अशोक जोशी और अखिलेश मित्तल की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है जो इन मामलों में संज्ञान लेगी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें