अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश की सह-मेजबानी में अगले वर्ष होने वाले विश्वकप की तैयारियों पर संतोष जताया है।
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी हारुन लोर्गट ने कहा कि विश्वकप की तैयारियाँ सही ढंग से आगे बढ़ रही हैं। मैं इन तैयारियों से पूरी तरह संतुष्ट हूँ। मुझे विश्वास है कि हम विश्वकप का शानदार आयोजन करेंगे।
हालाँकि लोर्गट ने 'कोटला कांड' पर टिप्पणी करने से इन्कार करते हुए इतना कहा कि इस मामले में भारतीय बोर्ड ने आईसीसी के नोटिस का जवाब भेज दिया है। सभी मैदानों को विश्वकप मैचों की मेजबानी करने के लिए कुछ न्यूनतम मानक पूरे करने होंगे।
उन्होंने कहा कि इस मामले में आईसीसी के मुख्य मैच रेफरी रंजन मदुगले और क्रिकेट ऑपरेशंस के प्रमुख डेव रिचर्डसन ही कोई उचित फैसला लेंगे।
उल्लेखनीय है कि भारत और श्रीलंका के बीच पाँचवाँ और अंतिम वनडे गत 27 दिसंबर को फिरोजशाह कोटला मैदान की पिच के खतरनाक हो जाने के कारण रद्द कर दिया गया था। इस बारे में मैच रेफरी एलन हर्स्ट ने आईसीसी को कड़ी रिपोर्ट भेजी है, जिससे कोटला पर प्रतिबंध का खतरा मंडरा रहा है और उससे विश्वकप मैचों की मेजबानी भी छीनी जा सकती है।
विश्वकप में 14 देश भाग ले रहे हैं। टूर्नामेंट के 29 मैचों की मेजबानी भारत को मिली है, जिनमें से चार लीग मैच कोटला के मैदान में खेले जाने हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कोटला को प्रतिबंध की मार से बचाने का जिम्मा अपने पूर्व अध्यक्ष और अनुभवी खेल प्रशासक आईएस बिंद्रा को सौंपा है। (वार्ता)