विश्वकप विजेता खिलाड़ियों की इनामी राशि दोगुनी

बुधवार, 27 अप्रैल 2011 (16:49 IST)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने क्रिकेट विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को दी जानी वाली इनामी राशि एक करोड़ से बढ़ाकर दो करोड़ रुपए कर दी है।

ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि भारतीय क्रिकेटर विश्व कप जीत के बाद बीसीसीआई द्वारा घोषित की गई इनामी राशि से खुश नहीं थे।

बीसीसीआई ने यहां अपनी कार्यकारी समिति की बैठक में प्रत्येक खिलाड़ी को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को बढ़ाकर दो करोड़ रुपए कर दिया है जो अब भी रिपोर्ट के अनुसार खिलाड़ियों की 5 करोड़ रुपए की मांग से कम है।

बीसीसीआई के सचिव और भावी अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन ने मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘विश्व कप विजेता भारतीय टीम के प्रत्येक सदस्यों की नकद प्रोत्साहन राशि को एक करोड़ से बढ़ाकर दो करोड़ रुपए कर दिया है।’

यह फैसला उन अटकलों के बाद आया है जिसमें कहा गया था कि शीर्ष भारतीय क्रिकेटरों ने 28 साल बाद विश्वकप खिताब हासिल करने के लिए क्रिकेट बोर्ड से इनामी राशि 5 करोड़ तक बढ़ाने की अनौपचारिक मांग की थी। हालांकि बीसीसीआई ने इस रिपोर्टों से इंकार किया और श्रीनिवासन ने इन्हें गलत करार किया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें