वीरेंद्र ने संन्यास लिया

बुधवार, 17 अक्टूबर 2007 (19:40 IST)
हिमाचल प्रदेश रणजी क्रिकेट टीम के कप्तान वीरेंद्र कुमार ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।

वीरेंद्र ने अपने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि मैं अपने खेल से पूरी तरह संतुष्ट होकर संन्यास ले रहा हूँ।

मैं हमेशा से एक चैंपियनशिप जीतने का सपना देखता था और पिछले सत्र में मैंने अपने इस सपने को पूरा कर दिया। दाएँ हाथ के बल्लेबाज वीरेंद्र ने 1990-91 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पर्दापण किया था। अपने कॅरियर में इस 36 वर्षीय खिलाड़ी ने 50 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच खेले और अपनी टीम को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया।

उनकी कप्तानी में हिमाचल प्रदेश की टीम ने वर्ष 2001-02 में पहली बार और पिछले वर्ष दूसरी बार रणजी प्लेट डिवीजन के लिए क्वालिफाई किया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें