पीसीबी ने कहा कि वेस्टइंडीज में क्रिकेट विश्वकप के दौरान बॉब वूल्मर की मौत की शुरू हुई जाँच के लिए किसी खिलाड़ी या अधिकारी से पूछताछ करने के लिए उसे कोई निवेदन नहीं मिला है।
मार्च में विश्वकप के दौरान आयरलैंड के हाथों पाकिस्तान की सनसनीखेज हार के एक दिन बाद वूल्मर होटल के अपने कमरे में मृत मिले थे। आयरलैंड से शिकस्त के बाद पाकिस्तान विश्वकप से बाहर हो गया था। वूल्मर पाकिस्तान टीम के कोच थे।
जमैका पुलिस ने शुरू में कहा कि वूल्मर को गला दबाकर मारा गया और उसने मामले को हत्या मानकर जाँच की। जमैका पुलिस ने हालाँकि जून में स्वीकार किया कि हत्या का दावा करके उसने बड़ी गलती की। उसने साथ ही कहा कि कनाडा ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीका के पैथोलॉजिस्ट इस नतीजे पर पहुँचे हैं कि वूल्मर की मौत स्वाभाविक कारणों से हुई।
पीसीबी के मुख्य परिचालन अधिकारी शफकत नगमी ने कहा कि हम इस जाँच को जमैका पुलिस की नियमित कार्रवाई के रूप में देख रहे हैं। अगर उनके कोरोनर पूछताछ के लिए खिलाड़ियों या अधिकारियों को भेजने का आग्रह करते हैं, तो हम बाद में इस पर फैसला करेंगे।