वूल्मर मामले में सफाईकर्मी से पूछताछ

बुधवार, 17 अक्टूबर 2007 (15:50 IST)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कोच बॉब वूल्मर को होटल के कमरे में अचेतावस्था में देखने वाली सफाईकर्मी बर्निस राबिंसन ने कमरे में खून से सना हुआ बिस्तर और उलटी पड़ी कुर्सी देखी थी और वहाँ पर शराब तथा उल्टी की मिली-जुली गँध भी मौजूद थी।

राबिंसन ने वूल्मर प्रकरण की कोरोनरी जाँच के पहले दिन मंगलवार को पूछताछ के दौरान बताया कि वूल्मर का शरीर इस तरह पड़ा था कि बाथरूम का दरवाजा नहीं खुल पा रहा था। उनका पैर भी वॉश बेसिन तक खिंचा हुआ था।

वेस्टइंडीज में विश्वकप टूर्नामेंट के दौरान गत 18 मार्च को यहाँ के होटल पेगासस के एक कमरे में वूल्मर को अचेतावस्था में पाया गया था। बाद में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। जमैका पुलिस ने शुरुआत में उनकी मौत को हत्या करार दिया, लेकिन बाद में उसे स्वाभाविक मौत बताया।

वारदात के दिन सबसे पहले वूल्मर को देखने वाली होटल की कर्मचारी राबिंसन ने कहा कि मैंने कमरे में घुसते ही देखा कि एक कुर्सी उलटी पड़ी हुई थी तथा बिस्तर और तकिए पर खून के निशान थे। घबराकर मैंने वूल्मर को खोजना शुरू कर दिया। जब मैंने उन्हें कहीं नहीं देखा तो बाथरूम की तरफ गई, लेकिन उसका दरवाजा नहीं खुला। मैंने दबाव देकर दरवाजा खोलना चाहा, लेकिन कोई चीज उसे दबा रही थी।

राबिंसन ने बताया कि यह सब देखकर वह बदहवास होकर बाहर भागीं। इस दौरान उन्होंने कमरे के अंदर एल्कोहल और उल्टी की मिली-जुली गंध भी महसूस की। उन्होंने कमरे के फर्श पर उल्टी से हुई गंदगी भी देखी थी।

वूल्मर की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत आयरलैंड की बेहद कमजोर माने जाने वाली टीम के हाथों पाकिस्तान की हुई हार के एक दिन एक बाद हुई थी। शुरुआत में माना जा रहा था कि किसी सट्टेबाज गिरोह अथवा पाकिस्तानी टीम के नाराज प्रशंसकों या खिलाड़ियों ने उनकी हत्या कर दी।

कुछ रिपोर्टों के अनुसार वूल्मर की मौत के बारे में जमैका पुलिस ने अब भी किसी साजिश की आशंका से इनकार नहीं किया है। गवाहों से पूछताछ का मकसद इस बात की तहकीकात करना है कि कहीं उनकी मौत के लिए कोई और तो जिम्मेदार नहीं था।

इन्हीं आशंकाओं को दूर करने के लिए मामले से जुड़े सभी गवाहों से पूछताछ का काम मंगलवार से शुरू हुआ है। हालाँकि इसे 23 अप्रैल से ही किया जाना था, लेकिन बाद में उसे स्थगित करना पड़ा। बहरहाल कोरोनर पैट्रिक मर्फी नौ नवंबर तक चलने वाली इस पूछताछ की अध्यक्षता करेंगे।

इस बीच वूल्मर के शव की परीक्षण रिपोर्ट का अध्ययन करने वाले ब्रिटिश पैथोलॉजिस्ट डॉ. नथानिएल कैरी अपने उस दावे पर कायम हैं, जिसके अनुसार वूल्मर की मौत स्वाभाविक कारणों से हुई थी।

डॉ. कैरी ने पूछताछ के दौरान कहा कि वारदात से जुड़ी तस्वीरों और डॉक्टरी रिपोर्टों के आधार पर मैं कह सकता हूँ कि वूल्मर को दिल और गुर्दे की बीमारी थी। जिस तरह वह बाथरूम के दरवाजे के भीतर पाए गए थे, उससे लगता है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था।

हालाँकि जब लोक अभियोजन के निदेशक केंट पैंट्री ने उनसे पूछा कि क्या वूल्मर की मौत के समय उस कमरे में कोई और शख्स भी मौजूद हो सकता था, तो डॉ. कैरी ने कहा कि हाँ ऐसा हो सकता है। डॉ. कैरी से पूछताछ का काम आगे भी जारी रहेगा। लगभग 50 गवाहों से पूछताछ की जानी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें