वेस्टइंडीज की टीम के लिए कड़ी सुरक्षा

मंगलवार, 22 मार्च 2011 (00:36 IST)
बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज की टीम को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने का फैसला किया है, जिसे 23 मार्च को यहाँ पाकिस्तान के खिलाफ विश्वकप क्वार्टर फाइनल मैच खेलना है।

बांग्लादेशी अधिकारी चार मार्च को घटी शर्मनाक घटना के बाद कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। तब बांग्लादेश की करारी हार के बाद कुछ प्रशंसकों ने कैरेबियाई टीम की बस पर पत्थर फेंके थे।

ढाका पुलिस आयुक्त बेनजीर अहमद ने आश्वासन दिया कि वेस्टइंडीज की टीम को फूलप्रूफ सुरक्षा मुहैया करायी जाएगी। उन्होंने कहा वेस्टइंडीज की टीम हमारी खास मेहमान है और हम उन्हें बेहतरीन सुरक्षा मुहैया कराएँगे। यह सरकार का वादा है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि स्टेडियम तक जाने वाली सड़क पर कहीं भी लोग मौजूद नहीं रहें।

उन्होंने कहा कि पिछले शनिवार को दक्षिण अफ्रीकी टीम को भी इसी तरह की सुरक्षा प्रदान की गई थी। तब दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 78 रन पर ढेर करके करारी शिकस्त दी थी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें