वेस्टइंडीज के गेंदबाज पाक बल्लेबाजों पर हावी

शनिवार, 21 मई 2011 (15:17 IST)
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज रवि रामपाल (तीन विकेट) ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में पहले दिन यहां पाकिस्तान को तीन झटके दिए। वर्षा के कारण पहले दिन का खेल तय समय से पहले खत्म हो गया। खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने छह विकेट के नुकसान पर 180 रन बना लिए थे। अब्दुल रहमान (1) और मोहम्मद सलमान क्रीज पर थे।

रामपाल के अलावा डेरेन समी और देवेन्द्र बिशू एक एक खिलाड़ी को आउट किया। पाकिस्तान के लिए अजहर अली ने 67 और उमर अकमल ने 56 रनों का योगदान दिया।

रामपाल ने ओपनर मोहम्मद हफीज (08) तौफीक उमर (11) और अशद शफीक (00) को सस्ते में निपटाकर पाकिस्तान की कमर तोड़ दी। मेहमान टीम ये तीन विकेट 24 रन के स्कोर पर ही गंवा दिए थे लेकिन फिर अजहर अली और मिस्बा उल हक ने पाकिस्तान की पारी संभाल ली। (वेबदुनिया न्यूज)

वेबदुनिया पर पढ़ें