ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के उपकप्तान और मध्यक्रम के बल्लेबाज माइकल क्लार्क कैरेबियाई दौरे के लिए उपलब्ध रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि सीए ने पिछले सप्ताह क्लार्क की छुट्टी मंजूर की थी ताकि वह अपनी मॉडल मंगेतर लारा बिंगल के पिता ग्राहम बिंगल की बीमारी के दौरान उनके साथ वक्त गुजार सके।
ऐसा माना जा रहा था कि क्लार्क वेस्टइंडीज दौरे के लिए उपलब्ध नहीं हो सकेंगे, लेकिन क्लार्क अब 22 मई को वेस्टइंडीज के लिए उड़ान भरेंगे। वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट इसी दिन किंग्सटन में शुरू होगा।
सीए के जनरल मैनेजर (क्रिकेट) माइकल ब्राउन ने एक बयान में कहा कि क्लार्क 24 मई को दोपहर में जमैका की राजधानी किंग्सटन पहुँचकर टीम के साथ जुड़ जाएँगे। इस बीच क्लार्क ने कहा है कि वह टीम के साथ जुड़ने को बेताब हैं।
उन्होंने कहा कि मैं अगले कुछ दिनों तक सिडनी में अपने परिवार के साथ रहना चाहता हूँ और मुझे पूरा भरोसा है कि मेरे टीम के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। मैं टीम में शामिल होने को लेकर काफी उत्सुक हूँ और एंटीगा में होने वाले दूसरे टेस्ट में खेलने की तैयारी कर रहा हूँ।