न्यू साउथवेल्स (एनएसडब्ल्यू) के कोच एंथोनी स्टुअर्ट ने खुलासा किया कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें निर्देश दिए हैं कि चैम्पियंस लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में शेन वॉटसन का गेंदबाज के रूप में अधिक इस्तेमाल न किया जाए।
स्टुअर्ट ने कहा ,‘‘शेन श्रीलंका से टेस्ट सिरीज खेलकर आए हैं। उन्होंने वहां कुछ अच्छे स्पैल फेंके। शेन अपने करियर में फिटनेस समस्याओं से परेशान रहे हैं। हमें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से निर्देश मिले हैं कि गेंदबाज के तौर पर उसका इस्तेमाल न किया जाए। वे नहीं चाहते कि शेन गेंदबाजी करें।’’
उन्होंने कहा ,‘‘इस सिरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका से खेलना है। फिर न्यूजीलैंड और उसके बाद भारत से खेलना है। शेन पर काफी कार्यभार है। हमें शेन के गेंदबाजी नहीं करने से कोई ऐतराज नहीं है।’’
चेन्नई के खिलाफ मैच के बारे में उन्होंने कहा कि उनकी टीम ने मौजूदा चैम्पियन के खिलाफ रणनीति बनाई है और उन्हें यकीन है कि खिलाड़ी इस पर अमल करेंगे। विकेट के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा,‘‘ मै दो साल पहले यहां न्यूजीलैंड ए टीम के साथ आया था लेकिन अब पिच बदली हुई लग रही है।’’ (भाषा)