वॉरियर्स और डेयरडेविल्स को जीत की तलाश

शुक्रवार, 20 मई 2011 (12:55 IST)
आईपीएल के अब तक के सफर में हार से बेजार दिल्ली डेयरडेविल्स और पुणे वॉरियर्स शनिवार को इस सत्र के अपने आखिरी मैच में जीत के साथ विदा लेने के इरादे से उतरेंगे।

निचले स्थान पर काबिज दोनों टीमों के इस मुकाबले में बहुत कुछ इस बात पर निर्भर होगा कि उन्हें शुरुआत कैसी मिलती है। कोलकाता नाइट राइडर्स से बदला चुकता करने में नाकाम रहे पुणे के बल्लेबाज सौरव गांगुली दिल्ली के खिलाफ अच्छी पारी खेलकर अलविदा कहना चाहेंगे।

वीरेंद्र सहवाग की गैर मौजूदगी में डेयरडेविल्स की बल्लेबाजी बहुत कमजोर हो गई है लिहाजा मध्यक्रम पर दबाव बढ़ जाता है। कंधे की चोट के कारण सहवाग टूर्नामेंट से बाहर हैं। कार्यवाहक कप्तान जेम्स होप्स के पास युवाओं से भरी टीम है जिसमें अनुभव की कमी साफ नजर आती है।

इरफान पठान ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने पॉल वल्थाटी और शान मार्श समेत तीन विकेट लिए थे। दूसरी ओर मोर्नी मोर्कल अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर सके हैं। युवा वरुण आरोन के पास रफ्तार है लेकिन विविधता नहीं।

डेयरडेविल्स के पास स्तरीय स्पिनर का भी अभाव है। योगेश नागर और श्रीधरन श्रीराम रनों के प्रवाह पर रोक लगाने में नाकाम रहे हैं। बल्लेबाजों में नमन ओझा और डेविड वॉर्नर प्रभावित नहीं कर सके। वेणुगोपाल राव ने फिनिशर की भूमिका नहीं निभाई। पुणे वॉरियर्स का भी यही हाल है जिसने 13 में से सिर्फ चार मैच जीते हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें