शेन वॉर्न का वापसी से इनकार नहीं

महान स्पिनर शेन वॉर्न ने भारत दौरे पर आने वाली कमजोर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में वापसी से इनकार नहीं किया है, लेकिन उन्होंने उम्रदराज ब्राइस मैकगेन को ऑस्ट्रेलिया का नंबर एक टेस्ट स्पिनर बताया।

'कूरियर मेल' ने वॉर्न के हवाले से लिखा है कि मैंने अपनी जिंदगी में कभी न नहीं बोलना सीखा है, लेकिन इस समय मैं संन्यास लेकर अपनी जिंदगी से काफी खुश हूँ।

वॉर्न ने कहा कि 36 वर्षीय मैकगेन देश के चोटी के गेंदबाज हैं और वे काफी अनुभवी हैं। अगर आप इस समय ऑस्ट्रेलिया में मौजूद स्पिनरों को देखें तो वे सर्वश्रेष्ठ हैं।

वॉर्न ने कहा कि उसने अपनी गति कम की है और वह शानदार तरीके से गेंद स्पिन कराते हैं। 36 बरस का होने के कारण उनके पास अनुभव होने का फायदा है।

उन्होंने अपने करियर में अधिकतर समय हफ्ते में एक बार क्लब क्रिकेट खेली है, इसलिए उसके शरीर को लेकर कोई चिंता नहीं है।

वेबदुनिया पर पढ़ें