आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक और सुरक्षा इकाई के एक अधिकारी ने बुधवार को तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और यूनुस खान से पूछताछ की। यह अधिकारी भारत और दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खराब प्रदर्शन के लिए रुपए की पेशकश मिलने के शोएब के दावों की जाँच के लिए पाकिस्तान पहुँचा है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने देश में आईसीसी अधिकारियों की मौजूदगी पर चुप्पी साध रखी है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि एलेन पीकाक ने शोएब और यूनुस से लाहौर के एक होटल में बात की।
सूत्र ने कहा कि वह एक पाँच सितारा होटल में ठहरे हैं, जहाँ बोर्ड अपनी टीमों और मेहमानों को ठहराती है। होटल प्रबंधन से उनके कमरे के नंबर का खुलासा नहीं करने को कहा गया है। उन्होंने कहा पीकाक गुपचुप तरीके से सारा काम कर रहे हैं।
शोएब ने पिछले सप्ताह एक टीवी चैनल पर कहा था कि कई मौकों पर खराब प्रदर्शन के लिए उनसे रुपए की पेशकश की गई, लेकिन उन्होंने देश और टीम के लिए अपने प्यार और वफादारी के कारण यह पेशकश ठुकरा दी थी। इससे एक दिन पहले ही शोएब को अनुशासनहीनता के कई मामलों में बोर्ड ने पाँच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया था।
सूत्रों ने बताया कि पीकाक की मदद एसीयू के स्थानीय नुमाइंदे कर्नल नुरूद्दीन ख्वाजा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यूनुस के साथ उनकी बातचीत पाकिस्तानी टीम के हालिया भारत दौरे से संबंधित थी।
यूनुस से पूछा गया कि क्या शोएब ने कभी उन्हें बताया था कि दौरे पर उन्हें रुपए की पेशकश की गई है? इसके अलावा बेंगलुरु में आखिरी टेस्ट के बारे में भी उनसे पूछा गया।
सूत्रों ने बताया कि यूनुस कोलकाता और बेंगलुरु में आखिरी दो टेस्ट में कप्तान थे, जब शोएब मलिक घायल हो गए थे। शोएब अख्तर ने दोनों मैच उनकी कप्तानी में ही खेले थे। सूत्र ने यह भी दावा किया कि पीकाक ने तेज गेंदबाज उमर गुल से भी बात की थी।