शोएब का 17 वर्षीय रूबाब से शादी की खबरों का खंडन

रविवार, 8 जून 2014 (18:37 IST)
FILE
कराची। पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एबटाबाद की एक 17 वर्षीय लड़की से शादी के बंधन में बंधने की खबरों का खंडन किया है।

पाकिस्तानी मीडिया में आ रही खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए शोएब ने उन रिपोर्टों को बकवास करार दिया जिसमें उनके अपने से उम्र में 22 साल छोटी लडकी से जून के तीसरे सप्ताह में शादी होने की बात कही जा रही थी।

अख्तर ने पत्रकारों को अफवाह फैलाने के लिए दोषी ठहराया। इससे पहले शनिवार को पाकिस्तानी मीडिया में अख्तर के 17 वर्षीय रूबाब से शादी रचाने की खबरें आई थीं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें