शोएब को फिटनेस साबित करनी होगी

शुक्रवार, 30 जनवरी 2009 (12:44 IST)
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को अगले महीने होने वाले दो खास ट्रायल मैचों के दौरान टेस्ट क्रिकेट के लिए अपनी फिटनेस साबित करनी होगी।

पहला मैच कराची में तीन से सात फरवरी और दूसरा लाहौर में दस फरवरी से खेला जाएगा। दोनों टीमों में पाकिस्तान के शीर्ष संभावित खिलाड़ी और घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी होंगे।

एक चयनकर्ता ने कहा कि इन टीमों का चयन राष्ट्रीय चयनकर्ता करेंगे। इसी में से श्रीलंका के खिलाफ आगामी श्रृंखला के लिए टीम चुनी जाएगी।

उन्होंने बताया कि शोएब को दोनों मैच खेलने के लिए कहा जाएगा, ताकि वे अपना फार्म और फिटनेस साबित कर सकें। तेज गेंदबाज उमर गुल पहला मैच नहीं खेल पाएँगे, जिन्हें फिटनेस समस्याओं के कारण आराम की सलाह दी गई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें