शोएब मामले की होगी निष्पक्ष सुनवाई

मंगलवार, 8 अप्रैल 2008 (11:55 IST)
पाँच साल के प्रतिबंध के खिलाफ शोएब अख्तर की अपील की सुनवाई कर रहे तीन सदस्यीय अपीली पंचाट के जज (सेवानिवृत्त) ने आज कहा कि इस तेज गेंदबाज के मामले की निष्पक्ष सुनवाई होगी।

लाहौर उच्च न्यायालय के पूर्व जज आफताब फारूख ने कहा कि उन्हें मामले की अहमियत का पता है, लेकिन यह भी कहा कि पंचाट किसी के दबाव में काम नहीं करेगा और उसके सामने पेश किए जाने वाले सबूतों के आधार पर फैसला लेगा।

फारूख ने कहा कि अपीली पंचाट निष्पक्ष होकर बिना किसी दबाव के काम करेगा। हम दोनों पक्षों की निष्पक्ष सुनवाई करेंगे। दोनों पक्षों द्वारा पेश किए जाने वाले सबूतों के आधार पर ही अंतिम फैसला लिया जाएगा।

पूर्व टेस्ट खिलाड़ी और मुख्य चयनकर्ता हसीब अहसन और पूर्व मंत्री तथा उद्योगपति सलमान तासीर पंचाट के बाकी सदस्य हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अनुशासनहीनता के कई मामलों में पिछले सप्ताह शोएब पर पाँच साल का प्रतिबंध लगा दिया था। शोएब ने अपने वकील के जरिये इसके खिलाफ अपील दायर की है।

वेबदुनिया पर पढ़ें