श्रीलंका में 7 वनडे खेलेगा इंग्लैंड

शनिवार, 7 जून 2014 (14:29 IST)
FILE
कोलंबो। इंग्लैंड की टीम 21 नवंबर से 16 दिसंबर तक होने वाले श्रीलंका दौरे पर 7 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी।

पहला वनडे प्रेमदासा स्टेडियम पर खेला जाएगा जबकि 3रा और 5वां वनडे हंबनटोटा और पाल्लेकेल में होगा। 2सरा और 4था वनडे प्रेमदासा स्टेडियम पर और 6ठा पाल्लेकेल में होगा।

इंग्लैंड की टीम 2 अभ्यास मैच भी खेलेगी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें