संजू सैमसन और अभिषेक मोहन अंडर-23 शिविर में

शनिवार, 24 मई 2014 (17:34 IST)
FILE
कोच्चि। केरल के संजू सैमसन और अभिषेक मोहन को 5 से 30 जून तक होने वाले इमर्जिंग अंडर-23 भारतीय खिलाड़ियों के शिविर में चुना गया है।

अभिषेक मोहन दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने अंडर-25 सीके नायडू ट्रॉफी में इस साल 39 विकेट लिए।

उन्होंने हर जूनियर टूर्नामेंट में राज्य की नुमाइंदगी की है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें