सचिन तेंडुलकर की टीम को ज्यादा जरूरत- राहुल द्रविड़
शुक्रवार, 30 नवंबर 2012 (00:22 IST)
FILE
भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर भले ही खराब फार्म को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं, लेकिन उनके साथ मैदान पर एक दशक बिताने वाले पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ इस मुश्किल घड़ी में सचिन के साथ खड़े हैं। द्रविड़ के मुताबिक टीम को सचिन की पहले से कहीं अधिक जरूरत है।
वेबसाइट 'क्रिकइंफो डॉट कॉम' के मुताबिक, द्रविड़ ने कहा, ऐसे में जब श्रृंखला 1-1 की बराबरी पर है, भारत को सचिन की आवश्यकता पहले से कहीं अधिक है। सीनियर खिलाड़ियों के लिए मैदान पर टिके रहना बेहद जरूरी है और सचिन से बेहतर यह काम और कौन कर सकता है।
ज्ञात हो कि सचिन अपने अंतिम 10 टेस्ट मैचों में अर्धशतक तक नहीं लगा सके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ जारी तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला की तीन पारियों में उन्होंने सिर्फ 29 रन ही बनाए हैं। इस प्रदर्शन के लिए लगातार उनकी आलोचना हो रही है। उन पर संन्यास का दबाव भी है।
द्रविड़ ने कहा, यह कहना उचित नहीं होगा कि वे तीनों मौकों पर असफल रहे। उन्होंने कई स्टेट ड्राइव लगाए। जब मैं उनके साथ खेला करता था, उस दौरान उन्होंने कई शॉट्स भी लगाए। सचिन जब ऐसे शॉट्स लगाते हैं तो आप भी जानते हैं कि वे खराब नहीं खेल रहे हैं। हां, इस श्रृंखला में किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया। (भाषा)