क्रिकेट स्टार सचिन तेंडुलकर पर केरल के दंत चिकित्सक डॉ. सीवी रंजीत ने 20 भाषाओं में वीडियो एलबम तैयार किया है।
6 मिनट के इस एलबम का शीर्षक 'शान ए हिन्दुस्तान' है, जिसमें तेंडुलकर की शान में गीत गाए गए हैं। इन गीतों को डॉ. रंजीत ने ही आवाज दी है, जो कन्नूर के रहने वाले हैं।
रंजीत ने कहा कि इस एलबम की पहली प्रति 2 अक्टूबर को तेंडुलकर को सौंपी गई थी। तेंडुलकर तब भारत-ऑस्ट्रेलिया एकदिवसीय मैच के लिए यहाँ आए थे।
तेंडुलकर को जब इस वीडियो के बारे में बताया गया तो उन्होंने कहा 'ऑफ द बेस्ट'। यह वीडियो दिसंबर तक बाजार में जारी कर दिया जाएगा, जबकि आडियो सीडी अगले महीने तक तैयार होगी।
रंजीत ने कहा इसकी पहली प्रति तेंडुलकर को सौंपना मेरा सपना था। वीडियो की शूटिंग मुंबई, चेन्नई, बंगलोर और कन्नूर में की गई। यह पहला मौका है जबकि किसी गायक ने 20 भाषाओं में एक ही गीत गाया है।
इन भाषाओं में मलयालम, तमिल, तेलुगु, गुजराती, उड़िया, पंजाबी, असमी, कश्मीरी, तुलु, उर्दू, अरबी, अंग्रेजी, संस्कृत और भोजपुरी भी शामिल हैं।
रंजीत पेशेवर गायक नहीं हैं। वह बैडमिंटन खिलाड़ी थे और उन्होंने दो साल पहले गायन में हाथ आजमाया। उनका हिन्दी एलबम 'शालू' बाजार में भी आ चुका है।