भारतीय टीम के पूर्व कप्तान चंदू बोर्डे का इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का प्रबंधक बनने के बाद वन-डे में सचिन तेंडुलकर और सौरव गांगुली की सर्वश्रेष्ठ सलामी जोड़ी एक बार फिर मैदान पर दिख सकती है।
बोर्डे ने साक्षात्कार में कहा कि आयरलैंड में होने वाले वन-डे मैचों के लिए टीम के बारे में अभी से कुछ कहना जल्दबाजी होगी। मैं पहले टीम प्रबंधन से चर्चा करूँगा लेकिन टीम की सफलता के लिए यह जोड़ी हो सकती है।
बोर्डे के प्रमुख चयनकर्ता रहते सचिन-सौरव विश्व की सर्वश्रेष्ठ सलामी जोड़ी के रूप में उभरे थे। हालाँकि उन्होंने कहा कि 100 दिवसीय इस संयुक्त दौरे पर टीम के हित में जो सही होगा वही निर्णय लिया जाएगा।
72 वर्षीय बोर्डे ने कहा कि हमारा पहला उद्देश्य विजयी तालमेल बैठाने का होगा और जब टीम जीत रही होती है तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन पारी की शुरुआत कर रहा है या गेंदबाजी की।
बंगलोर में चल रहे शिविर में उनकी अनुपस्थिति से टीम पर होने वाले प्रभाव के बारे में उन्होंने कहा कि यह एक तैयारी शिविर है और मुझे नहीं लगता कि मेरी अनुस्थिति से इस पर कोई फर्क पड़ेगा। वहाँ ऐसे कई काबिल व्यक्ति हैं, जो शिविर का सही तरीके से संचालन कर रहे हैं।