इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) इंडिया इलेवन के कप्तान आर सतीश ने विश्वास जताया है कि उनकी टीम आईसीएल लीग मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करके अपनी श्रेष्ठता साबित करेगी।
सतीश ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आईसीएल इंडिया इलेवन का कप्तान बनने पर वह गर्व महसूस कर रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि वह राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने में कामयाब होंगे और इस लक्ष्य को पाने के लिए वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
स्कूल स्तर पर क्रिकेट की लोकप्रियता पर खुशी का इजहार करते हुए सतीश ने कहा कि प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों का चयन करके उन्हें बेहतर प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए।