साइडबॉटम ने दिखाया जलवा

शनिवार, 17 मई 2008 (00:50 IST)
रेयान साइडबॉटम के 10.1 ओवर में पाँच रन पर चार विकेट के जलवे की मदद से न्यूजीलैंड को पहली पारी में 277 रन पर समेटने के बाद इंग्लैंड ने पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन स्टंप तक बिना विकेट गँवाए 68 रन बनाए।

दिन का खेल समाप्त होने तक एंड्रयू स्ट्रास और एलिस्टेयर कुक की जोड़ी ने बिना किसी नुकसान के 68 रन बनाए। स्ट्रास 24 और कुक 43 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। मौसम की लुकाछिपी के कारण हालाँकि लॉर्ड्स के मैदान पर पाँच बार खेल रोकना पड़ा।

चाय के विश्राम के समय स्ट्रास नौ जबकि कुक 16 रन बनाकर खेल रहे थे। आज सुबह छह विकेट पर 208 रन से आगे खेलने उतरी न्यूजीलैंड ने अपने सभी विकेट गँवाने से पहले 69 रन जोड़े। आज गिरने वाले चारों विकेट तेज गेंदबाज रेयान साइडबॉटम के खाते में गए।

कल सटीक लाइन और लेंग्थ पाने के लिए जूझने वाले बाएँ हाथ के तेज गेंदबाज साइडबॉटम ने आज जानदार गेंदबाजी करते हुए 10.1 ओवर के अपने स्पैल में मात्र तीन रन देकर चार विकेट झटके। उन्होंने इस बीच सात ओवर मेडन भी फेंके। उन्होंने 55 रन देकर चार विकेट चटकाए।

इससे पहले 104 रन पर पाँच विकेट गँवाकर संकट में आई मेहमान टीम की पारी को ब्रेंडन मैकुलम ने 97 गेंद में 97 रन बनाकर सँवारने की कोशिश की। कप्तान डेनियल विटोरी ने भी क्रीज पर 162 मिनट बिताते हुए 48 रन की उपयोगी पारी खेली।

साइडबॉटम ने जेकब ओरम (28) को पहली स्लिप में एंड्रयू स्ट्रास के हाथों कैच कराकर आज पहला झटका दिया। ओरम अपने स्कोर में आज केवल पाँच रन ही जोड़ सके। साइडबॉटम ने इसके बाद दूसरी ई गेंद थामते हुए दूसरी ही गेंद पर काइल मिल्स (10) के विकेट बिखेर दिए।

साइडबॉटम ने लंच के बाद टिम साउथी (1) को भी बोल्ड कर दिया। अंतिम बल्लेबाज के रूप में मैदान पर उतरे क्रिस मार्टिन (नाबाद 0) खाता खोलने में विफल रहे, लेकिन उन्होंने अपना विकेट बचाते हुए कप्तान विटोरी को अंतिम विकेट के लिए 17 रन जोड़ने का मौका दिया।

साइडबाटम ने विटोरी को बोल्ड करके न्यूजीलैंड की पारी का अंत किया। इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने तीन जबकि स्टुअर्ट ब्राड ने दो विकेट चटकाए।

वेबदुनिया पर पढ़ें