क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की अनुशासनात्मक कार्रवाई से सबक लेते हुए हरफनमौला एंड्रयू साइमंड्स ने क्वींसलैंड में अभ्यास शुरू कर दिया।
साइमंड्स का अभ्यास में साथ सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने दिया। उन्हें भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला की टीम में नहीं चुना गया है।
नजर रखेंगे : राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष एंड्रयू हिल्डिच ने कहा कि कुछ समय के लिए साइमंड्स पर नजर रखी जाएगी। इसके बाद ही राष्ट्रीय टीम में उनकी वापसी पर विचार होगा। हमें देखना होगा कि वे विश्व की नंबर एक टीम का सदस्य होने के लिए जरूरी सभी मानदंडों पर खरे उतरते हैं या नहीं।