साइमंड्स पर मनोचिकित्सक की मेहरबानी

बुधवार, 28 जनवरी 2009 (15:24 IST)
अनुशासन के मामले में खराब रिकॉर्ड के बावजूद एंड्रयू साइमंड्स का करियर बच सकता है क्योंकि उनके मनोचिकित्सक डेइड्रे एंडरसन ने उनकी मानसिक स्थिति के बारे में सकारात्मक रिपोर्ट तैयार की है।

'सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड' के अनुसार एंडरसन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को बताएँगे कि साइमंड्स टीम के लिए परेशानी का सबब नहीं बनेंगे। उन्होंने कहा यदि वह टीम में चुने जाते हैं तो सीए को उनका समर्थन करना चाहिए। अभी उनके भीतर दो तीन साल क्रिकेट के बाकी है।

एंडरसन ने कहा कि साइमंड्स की हरकतों को परिस्थितियों के परिप्रेक्ष्य में देखना चाहिए।

वेबदुनिया पर पढ़ें