सात खिलाड़ी हैं मौजूदा टेस्ट टीम में

शुक्रवार, 22 जून 2007 (15:14 IST)
भारत ने 2002 में जून से सितम्बर तक जब पिछली बार इंग्लैंड का दौरा किया था तो उस समय से लेकर अब तक भारतीय टेस्ट टीम में काफी बदलाव आ चुके हैं और पिछले दौरे के सात खिलाड़ी ही मौजूदा टीम में शामिल हैं।

भारत ने पिछले इंग्लैंड दौरे में चार टेस्टों की श्रृंखला 1-1 से बराबर खेली थी। दोनों देशों के बीच तीन टेस्टों की आगामी श्रृंखला 19 जुलाई से ॉर्ड्स में शुरू होगी।

टीम इंडिया के पिछले दौरे में सौरभ गांगुली कप्तान थे और इस बार कप्तानी राहुल द्रविड़ के हाथों में है। पिछले दौरे में टेस्ट श्रृंखला ड्रॉ खेलने वाली 15 सदस्यीय टीम के गांगुली, द्रविड़, वसीम जाफर, सचिन तेडुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, अनिल कुम्बले और जहीर खान ही मौजूदा भारतीय टेस्ट टीम में शामिल हैं।

वर्ष 2002 में इंग्लैंड दौरे में खेले शिवसुंदर दास, वीरेन्द्र सहवाग, हरभजनसिंह, अजय रतरा, पार्थिव पटेल, ष नेहरा, अजीत आगरकर और टीनू योहानन में से कोई भी मौजूदा टेस्ट टीम में नहीं है।

मौजूदा 16 सदस्यीय टेस्ट टीम में नौ खिलाडि़यों दिनेश कार्तिक, युवराजसिंह, महेन्द्रसिंह धोनी, शांतुकुमारन, श्रीसंत, रुद्रप्रतापसिंह, रमेश पोवार, गौतम गंभीर, इशांत शर्मा और रणदेव बोस के लिए इंग्लैंड में टेस्ट खेलने का यह पहला मौका होगा।

युवराज 2002 में इंग्लैंड में नेटवेस्ट श्रृंखला जीतने वाली वनडे टीम में शामिल थे, लेकिन उस समय उन्हें टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली थी। युवराज को इस बार इंग्लैंड की पिचों पर टेस्ट खेलने का मौका मिलेगा।

पिछले दौरे की टीम के दो महत्वपूर्ण सदस्य विस्फोटक ओपनर वीरेन्द्र सहवाग और ऑफ स्पिनर हरभजनसिंह इस बार टेस्ट टीम से बाहर है।

एक दिलचस्प तथ्य यह है कि पिछले दौरे में दो विकेटकीपर अजय बतरा और पार्थिव पटेल टीम में मौजूद थे, जबकि इस बार भी दो विकेटकीपर धोनी और कार्तिक मौजूदा टीम में शामिल हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें