सिद्धू ने तेंडुलकर के आलोचकों को लताड़ा

सोमवार, 3 मार्च 2008 (23:56 IST)
क्रिकेट से राजनीति में आए नवजोतसिंह सिद्धू ने सचिन तेंडुलकर की आलोचना करने वालो को लताड़ लगाते हुए कहा कि ऐसे लोग केवल 'लोकप्रियता' पाने के लिए ऐसा करते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनदार नाबाद 117 रन की पारी खेलने वाले सचिन तेंडुलकर की आलोचना करने वालों को लताड़ लगाते हुए सिद्धू ने कहा ‍कि यह जानते हुए कि सचिन 'आईकॉन' है फिर भी लोग लोकप्रियता पाने के लिए ऐसा कर रहे हैं।

तेंडुलकर की एक दिवसीय मैचों में बेहतर प्रदर्शन नही कर पाने के लिए आलोचना की जा रही थी। ऑस्ट्रेलिया में सचिन के पहले शतक से भारत रविवार को त्रिकोणीय सिरीज के पहले फाइनल में उसे हराने में कामयाब रहा।

सिद्धू ने टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया को उसके देश में हराने के लिए बधाई दी और साथ ही अंडर-19 विश्व कप जीतने के लिए भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को उसके ही देश हराना बड़ी बात है लेकिन भारत ने यह करिश्मा कर दिखाया है हालाँकि सीनियर टीम ऑस्ट्रेलिया में नया इतिहास रचने से केवल एक कदम दूर है।

उन्होंने कहा कि मौजदा सीनियर और जूनियर दोनों टीमें बेहतर होती जा रहीं है उन्होंने उम्मीद जताई कि वे जल्दी दुनिया की नंबर एक टीम बन सकती है।

वेबदुनिया पर पढ़ें